-
Raaj Kumar Life Story: राजकुमार 60-70 के दशक के बड़े सुपरस्टार थे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। लेकिन राजकुमार (Rajkumar) अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने रवैये को लेकर भी काफी चर्चित रहे। इसी कारण कई एक्टर्स संग उनके रिश्ते बिगड़े। राजकुमार (Raajkumar) के इसी रवैये का नतीजा था कि जिस एक्टर को वह अपना भाई मानते थे उसी के बेटे ने एक दफा उन्हें पीटने की कसम खा ली थी।
-
राजकुमार सुनील दत्त के काफी करीब रहे। दोनों ने वक्त, हमराज, मदर इंडिया और राजतिलक जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया।
-
सुनील दत्त को इंडस्ट्री में कलाकारों से बड़ा सम्मान मिलता था। राजकुमार भी उनकी इज्जत करने वालों में शुमार थे। राजकुमार तो सुनील दत्त को अपना भाई मानते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-raajkumar-insult-dimple-kapadia-husband-in-whole-film-industry/1691583/">हमारा फेंका खाकर तो कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता हैं..’, जब राजकुमार ने राजेश खन्ना की कर दी थी इंसल्ट</a> )
-
लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने राजकुमार को पीटने की कसम खा ली थी। सुनील दत्त के बीचबचाव के बाद मामला सुलझा था।
-
दरअसल पूरा मामला साल 1988 का है। तब प्रकाश मेहरा एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था- मोहब्बत के दुश्मन। फिल्म में संजय दत्त और राज कुमार दोनों लीड रोल में थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-lifestory-this-is-why-rajkumar-death-is-hide-from-media-and-fans-even-bollywood-stars/1694709/">तो इसलिए गुपचुप तरीके से हुआ था राजकुमार का अंतिम संस्कार, मौत के घंटों बाद लोगों को हुई खबर</a> )
-
फिल्म के स्क्रिप्ट में संजय दत्त को काफी अच्छे और दमदार डायलॉग्स दिये गए थे।
-
जब राज कुमार ने संजय दत्त के डायलॉग्स देखे तो डायरेक्टर से कह दिया कि इसे वहां से हटाकर मेरे हिस्से में जोड़ दिया जाए। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-bappi-lahiri-was-advised-by-the-prince-to-wear-mangalsutra/1675158/">जब बप्पी लहरी के गहने देख राजकुमार ने लिये थे मजे, कहा था- मंगलसूत्र की कमी है, उसे भी पहन लेते</a> )
-
राज कुमार बड़े एक्टर थे तो डायरेक्टर उनकी बात टाल नहीं पाए औऱ संजय दत्त के डायलॉग्स उन्हें दे दिये।
-
संजय दत्त को जब ये बात पता चली तो वह आग बबूला हो गए।
-
उन्होंने कसम खा ली कि कल अगर सेट पर राज कुमार दिख गए तो वह उनकी पिटाई कर देंगे।उन्होंने कसम खा ली कि कल अगर सेट पर राज कुमार दिख गए तो वह उनकी पिटाई कर देंगे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-raajkumar-rift-when-esha-deol-parents-broke-amitabh-bachchan-coactor-arrogance/1680317/">पत्नी ने तोड़ा दिल तो पति ने पकड़ा कॉलर, धर्मेंद्र – हेमा मालिनी ने यूं तोड़ा था राजकुमार का घमंड</a> )
-
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को संजय दत्त के गुस्से का इल्म था। उन्होंने सुनील दत्त को फोन किया और उन्हें अगल दिन सेट पर आने को कहा।
-
संजय दत्त अगले दिन राजकुमार को मारने का मन बना कर सेट पर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने देखा कि वहां तो उनके पिता भी मौजूद हैं।
-
पिता सुनील दत्त को देखते ही संजय दत्त का गुस्सा काफूर हो गया।
-
जब सुनील दत्त को पूरे मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों एक्टर्स को साथ में बिठाकर उनकी सुलह करवाई थी।
-
इस तरह से संजय दत्त और राज कुमार के बीच हाथापाई होने की संभावना खत्म हुई थी।
-
Photos: Social Media